आंदर: प्रधान सहायक के खिलाफ सेविका व सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन

0
pardarsan

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सीडीपीओ कार्यालय के प्रधान सहायक के खिलाफ बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ ने प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। सेविका-सहायिका ने सीडीपीओ को ज्ञापन देकर प्रधान सहायक शिवपुकार यादव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। सेविका व सहायिकाओं ने बताया कि कार्यालय में पदस्थापित प्रधान सहायक द्वारा पोषाहार राशि से माह का 2500 से 3000 रुपया की मांग की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही रुपये नहीें देने पर चयनमुक्त करने की धमकी दी जा रही है। प्रदर्शन के माध्यम से सेविक को 22000 एवं सहायिका को 15000 रुपया मानदेय देने समेत कई मांगें की गई। इस संबंध में सीडीपीओ उषा सिंह ने बताया कि इस बात की मुझे जानकारी नहीं है। प्रधान सहायक द्वारा राशि की मांग की गई है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रधान सहायक शिवपुकार यादव ने बताया मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। प्रदर्शन करनेवालों में प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, सरोज सिंह, रिंकी देवी, सरिता देवी, प्रमिला देवी, बबीता देवी, निभा सिंह, संजू देवी, सुनीता देवी, रेखा देवी आदि शामिल थीं।