भगवानपुर हाट: स्वास्थ्य सेवा बाधित करने वाली आशा पर प्राथमिकी व चयनमुक्त करने की करवाई में जुटा अस्पताल प्रशासन

0
FIR

✍️परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट हड़ताली आशा द्वारा 17 दिन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार को जाम कर स्वास्थ्य सेवा बाधिात करने पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है। हड़ताली आशा द्वारा टीकाकरण को एक ओर पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है, जबकि अस्पताल प्रशासन के काफी प्रयास से आंशिक रूप से आउट डोर चल रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य सेवा को बाधित करना अपराध है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय पटना के निर्देश पर राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा स्वास्थ्य सेवा बाधित करने वाली आशा के विरुद्ध प्राथमिकी कर चयन मुक्त करने के निर्देश के आलोक में प्रशासन तैयारी में जुट गया है। उन्होंने कहा कि हड़ताली आशा का नेतृत्व कर रही कुछ की पहचान कर बहुत जल्द प्राथमिकी कराई जाएगी। उधर आशा संघ की अध्यक्ष मालती कुंवर एवं अन्य आशा का कहना है कि सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। अपने हक व अधिकारी के लिए आशा आंदोलन कर रही है।