✍️परवेज अख्तर/सिवान: दारौदा जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में सौ साल से अधिक आयु वाले मतदाताओं की संख्या 1208 है। अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ द्वारा 100 साल से अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन कराया गया है। इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक बीएलओ द्वारा मृत मतदाताओं का नाम हटाने की प्रक्रिया एप के माध्यम से किया जा रहा है। इस दौरान बीएलओ फार्म छह, सात एवं आठ भी भौतिक सत्यापन के दौरान भर सकते हैं। विधानसभावार 100 से अधिक आयु वाले मतदाताओं का आकड़ा इस प्रकार है।
सिवान सदर विधानसभा में 107, जीरादेई विधानसभा में 124, दरौली विधानसभा में 222, रघुनाथपुर विधानसभा में 174, दारौंदा विधानसभा में 129, बड़हरिया विधानसभा में 208, गोरेयाकोठी विधानसभा में 126 तथा महाराजगंज विधानसभा में 118 है। 100 आयु वाले मतदाताओं की संख्या दरौली में सबसे अधिक तथा सिवान सदर में सबसे कम है। मतदाता सूची में सुधार के लिए फार्म आठ के माध्यम से कुल 106 आवेदन हैं, मृत या स्थान बदलने वाले कुल मतदाताओं की संख्या 257 तथा एएसडी मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या 682 है।