छात्रवृत्ति को ले बैंक व्यवस्था के खिलाफ बच्चों का प्रदर्शन

0
andolan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित गौरीशंकर उच्च विद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर केनरा बैंक के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए बैंक परिसर में सोमवार को प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर हंगामा किया। हंगामा करने वाले गौरीशंकर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के नौवीं एवं दसवीं वर्ग के छात्र शेखर कुमार, सुनील कुमार, राहुल कुमार, दिपेश कुमार,विशाल कुमार, केशव कुमार, अभिषेक कुमार, चंद्रभान कुमार, इरशाद अंसारी, सौरभ कुमार आदि छात्रों का कहना था कि सितंबर से ही बैंक से साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, छात्राओं के लिए नेपकिन सहित विभिन्न योजनाओं की राशि अब तक बच्चों के खाते में नहीं गई है। बैंक कर्मियों की लापरवाही के चलते सरकार की महत्वपूर्ण योजना की राशि बच्चों के खाते में नहीं गई। बच्चे राशि का उठाव करने बैंक जाते हैं तो राशि खाते में नहीं रहती है। इन योजनाओं की राशि के लिए आए दिन हम बच्चे बैंक का चक्कर काट रहे हैं। इस मामले मे विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि 9 सितंब को केनरा बैंक दारौंदा में योजनाओं की राशि बच्चों की खाते में भेजने के लिए चेक एवं सूची भेजी गई। इसके बाद बैंक में कई दिनों तक चक्कर लगाते-लगाते थक गए। इसके बाद भी राशि स्थानांतरित नहीं होना बैंक की घोर लापरवाही उजागर हो रही है। सोमवार को बच्चों के साथ अभिभावक जब केनरा बैंक पहुंचे तो खाते में राशि नहीं आने पर आक्रोशित हो व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया।छात्रवृत्ति को ले बैंक व्यवस्था के खिलाफ बच्चों का प्रदर्शन

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali