परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में सोमवार को कानू हलवाई राजनीतिक चेतना मंच प्रतिनिधि सम्मेलन को सफल बनाने को ले गणेश प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक का संचालन बाल्मीकि प्रसाद गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान पार्षद राधा चरण सेठ एवं उपस्थित गणमान्य नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि को माला पहना तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व नगर पार्षद देवेंद्र गुप्ता ने मुख्य अतिथि दो तलवार दे तथा पगड़ी पहनाकर कर स्वागत किया। बैठक में 18 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में रैली को सफल बनाने के लिए प्रखंड से आए सभी लोगों ने अपना-अपना सहयोग करने की बात कही। विधान पार्षद सेठ ने कहा कि कानू हलवाई की संख्या पूरे बिहार में लगभग छह प्रतिशत है, लेकिन इस जाति को राजनीतिक भागीदारी कोई राजनीतिक दल नहीं देता। इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद किसी राजनीतिक दल ने किसी लोकसभा से टिकट नहीं दिया है। आने वाले चुनाव में यह समाज अपने सशक्त भागीदारी एवं उम्मीदवारी तय करेगा। इस मौके पर धनजी प्रसाद, रामनिवास गुप्ता, हरिशंकर आशीष, विद्या विनोद प्रसाद, बच्चा प्रसाद, सुनील कुमार, कृष्णा प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, उमेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, गौतम साह, मोनू कुमार, सनी कुमार, राजेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद, मनीष कुमार, अशोक प्रसाद, भगवान प्रसाद,अर्जुन कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार, एम गोविंद गुप्ता आदि आदि उपस्थित थे।
कानू हलवाई मंच को देनी होगी राजनीतिक भागीदारी
विज्ञापन