परवेज अख्तर/सिवान: अनुमंडल कार्यालय सभागार में सोमवार को अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा ई पाश मशीन से निकलने वाली पर्ची को उपभोक्ताओं को नहीं देने का आरोप लगाया है। इसपर एसडीओ ने उक्त दुकानदार के विरुद्ध लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई करने को कहा। साथ ही गेहूं, चावल, दाल के रिटेलर विक्रेता का निबंधन कराने में सहयोग करने को कहा जिससे रिटेलर विक्रेता अपनी दुकान का निबंधन करा सकें। भगवानपुर हाट के जिला परिषद फजले आलम ने जन वितरण प्रणाली के विक्रेता को समान रूप से खाद्यान्न का उपवांटन नहीं किए जाने के बारे में शिकायत की।
एसडीओ ने कहा कि 400 से अधिक लाभुकों को अपात्र श्रेणी में पाते हुए राशन कार्ड को कार्यालय द्वारा रद कर दिया गया है। साथ ही 4500 परिवारों के वैसे नामों को रद किया गया है जो मृत हो गए हैं। साथ ही सभी आपूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि अनियमितता बरतने वाले जन वितरण प्रणाली दुकान विक्रेता की दुकान नियमित जांच की जाए। बैठक में एमओ क्रमश: अमूल्य नलीन, रंजन कुमार, महेंद्र प्रताप, शैलेंद्र सिंह, जिला पार्षद रेणु यादव,चंद्रिका राम, सुशील कुमार डब्लु, प्रमुख हरेंद्र पासवान, विधान पार्षद प्रतिनिधि हरेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह सहित विभिन्न गैस एजेंसी के संचालक उपस्थित थे।