परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर में 29 जुलाई की रात्रि बदमाशों ने गांव के ही रासबिहारी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में घटना के तीसरे दिन भी मृतक के स्वजन द्वारा थाना आवेदन नहीं दिया गया है। वहीं घटना के तीसरे दिन भी पुलिस मामले का उद्भेदन करने में असफल है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को तक मृतक के स्वजन द्वारा इस मामले में आवेदन नहीं दिया गया है।
विज्ञापन
आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि रासबिहारी सिंह 29 जुलाई की रात भोजन करने के बाद अपने दालान में सोए थे तभी बदमाशों ने गोली मार दी। इस घटना के तीसरे दिन भी स्वजनों में शोक का माहौल है तथा घटना को ले तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

















