सिवान: सावन की चौथी सोमवारी पर मंदिरों व शिवालयों में गूंजे बोल-बम के नारे

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिवालय परिसर में बोलबम का नारा है बाबा एक सहारा है गूंजता रहा। सावन की चौथी सोमवारी पर मेहंदार स्थित महेंद्रानाथ धाम, सोहगरा स्थित बाबा हंसनाथ धाम सहित सभी शिवालयों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। हर-हर बम-बम और बोल बम के जयघोष के साथ श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे थे। क्या महिला क्या पुरुष व क्या बच्चे सभी बाबा की भक्ति में लीन थे। कड़ाके की धूप व उमस भरी गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं का आस्था नहीं कम हुआ। सुबह से लेकर शाम तक शिवालय में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

 

श्रद्धालु अल सुबह से ही पूजा सामग्री के साथ शिवालय में पहुंच भगवान भोलेनाथ सहित गणेश, पार्वती, नंदनी, हनुमान समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालु कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति के सदस्य एवं पुलिस बल अलर्ट दिखे। मंदिरों के बाहर कई जगह मेला भी लगा था। मेला परिसर में पूजा सामग्री समेत अन्य दुकानें भी सजी हुईं थी, जहां श्रद्धालुओं द्वारा खूब खरीदारी की गई। शहर के महादेवा पंचमुखी शिव मंदिर, डाक बंगला रोड, फतेहपुर, भावनाथ मंदिर, श्रीनगर, मखदुम सराय, स्टेशन रोड समेत अन्य मंदिरों में भीड़ देखी गई। संध्याकाल मंदिरों में शृंगार आरती किया गया इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।