✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एसएच 89 पर अरंडा पेट्रोल पंप के 100 मीटर उत्तर सोमवार की देर रात करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक व्यक्ति को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने घायल के जेब से दो हजार रुपये निकाल कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की पहचान थाना क्षेत्र से सहुली टोले फलदुधिया निवासी रमाशंकर यादव के रूप में हुई है। इस मामले में घायल रमाशंकर यादव ने थाना में आवेदन देकर सात लोगों को आरोपित किया गया है। घायल रमाशंकर यादव ने आरोप लगाया है कि में सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे रजनपुरा से घर वापस लौट रहा था।
इसी बीच एसएच 89 पर अरंडा पेट्रोल पंप के 100 मीटर उत्तर गांव के अरशुराम यादव, लालू यादव, रतन यादव, सतन यादव, गुड्डू यादव, सुनील यादव एवं सतीश यादव ने घेरकर मुझ पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू लगने से मैं वहीं गिर पड़ा। उक्त लोगों ने मुझे मृत समझ मेरे जेब से दो हजार रुपये निकाल कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने मुझे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां मेरी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त लोगों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर घटना को अंजाम दिया है। इस संंबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित का उन लोगों से पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है। इस कारण हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में घायल के बयान पर सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।