✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा आवेदन करने के बावजूद उनका राशन कार्ड नहीं बनने से नाराज प्रखंड के मुखिया संघ ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष हंगामा किया। बाद में एमओ ने मुखिया के साथ बैठकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार मुखिया संघ का कहना था कि प्रखंड के 16 पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा एक वर्ष पूर्व राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन विभाग के तरफ से उसे नहीं बनाया जा रहा है। वहीं अमीरों को राशन कार्ड बन गया है, वे राशन का लाभ ले रहे हैं, जबकि गरीब व जरूरतमंदों को राशन कार्ड नहीं बिना है। इस कारण वे सरकार की इस योजना के लाभ से वंचित हो जा रहे हैं।
यह विभाग की लापरवाही एवं उदासीनता है। हंगामा की सूचना मिलते ही एमओ राजन कुमार प्रखंड कार्यालय पहुंचे और मुखिया संघ के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। संघ के अध्यक्ष कन्हैया राय ने कहा कि गरीब असहायों को राशन कार्ड नहीं बन रहा है। वे विभाग का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ अमीर लोगाें को राशन कार्ड बना है। वे राशन का लाभ ले रहे हैं। वहींं पंचायत प्रतिनिधियों को कोई सुनने वाला नहींं है। एक वर्ष से अधिक समय हो गया, कई लोग आनलाइन आवेदन किए हैं। एमओ राजन कुमार ने कहा कि जितने आवेदन आनलाइन हुएं हैं सबकी जांच की जा रही है। जहां तक अमीर लोगों के राशन कार्ड बनने की बात है तो उसके लिए जांच कर उनका कार्ड रद किया जाएगा। इस मौके पर मुखिया रत्नेश्वर यादव, मनोज राम, अखिलेश प्रसाद, आनंदी प्रसाद, मुन्ना कुमार, रामू यादव आदि उपस्थित थे।