भगवानपुर हाट: सदन में सांसद ने उठाई छपरा या सिवान से वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोकसभा के पटल पर सोमवार को वंदे भारत ट्रन का परिचालन छपरा अथवा सिवान जंक्शन से कराने का प्रस्ताव रखा है। यह जानकारी देते हुए सांसद के प्रेस सचिव रंजन सिंह ने बताया कि चालू सत्र में सांसद द्वारा लोकसभा के पटल पर छपरा अथवा सिवान से वंदे भारत ट्रेन को चलाने की मांग करते हुए नियम 377 के तहत मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा सदन को बताया गया कि महराजगंज संसदीय क्षेत्र सारण प्रमंडल के सिवान एवं सारण जिला में विस्तारित है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन जिलों का उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग के कई जनपदों का सीमावर्ती क्षेत्र से लगाव है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और बिहार की आम जनता का रेल से आवागमन हेतु पूर्वोत्तर रेलवे छपरा एवं सिवान जंक्शन का सर्वाधिक उपयोग होता है। इसलिए जनहित में छपरा या सिवान से वंदे भारत ट्रेन दिल्ली, वाराणसी एवं कोलकाता के लिए चलाई जाए। सांसद ने रेल मंत्री का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए वंदे भारत ट्रेन सिवान या छपरा जंक्शन से चलाने की स्वीकृति देने मांग की है।