✍️परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा अमृत भारत स्टेशन के निर्माण में के तहत मैरवा रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्लेटफार्म संख्या दो पर जेसीबी लगाकर मंगलवार को फर्श तोड़ा गया। प्लेटफार्म दो से उत्तर की तरफ निकास बनाने की योजना है। इसको लेकर प्लेटफार्म दो के उत्तरी रेल परिसर में मिट्टी भरने का काम कुछ दिन पहले शुरू किया गया था। वहीं उत्तरी रेल परिसर से अतिक्रमण भी हटाया गया था। अब प्लेटफार्म दो पर जेसीबी से फर्श को तोड़ने का काम शुरू किया गया है। बता दें कि मैरवा रेलवे स्टेशन का चयन अमित भारत स्टेशन के तहत किया हुआ है।
इसमें प्लेटफार्म एक और दो का विकास करने के साथ-साथ मैरवा रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म के उत्तर और दक्षिण तरफ निकास बनाया जाएगा। रेल परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वही यात्री सुविधाएं भी बढ़ेगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मैरवा रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए डीआरएम निरीक्षण कर चुके हैं।इसके बाद से ही रेल परिसर में अतिक्रमण हटाने और मिट्टी भरने का काम शुरू कर दिया गया था।