सिवान: सदर अस्पताल में पंजीकरण के लिए लगाया गया क्यूआर कोड

0
  • 6 हजार चार सौ लोगों ने जिले में कराया पंजीकरण
  • 2 हजार 500 लोग सदर अस्पताल के

परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को ओपीडी में पंजीकरण के लिए लंबी लाइन ना लगनी पड़े इसके लिए मरीज या उसके स्वजन क्यूआर कोड के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह क्यूआर कोड सदर अस्पताल के ओपीडी स्थित निबंधन काउंटर के बगल में दीवार में लगी हुई है, जिसे स्कैन करते ही मरीज निबंधित हो जाते हैं। यह व्यवस्था सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा लोगों की परेशानियों को देखते हुए की गई है। अभी तक जिले में छह हजार चार सौ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें सदर अस्पताल में दो हजार पांच सौ लोग शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ऐसे करें आनलाइन पंजीकरण

पहला स्टेप अपने मोबाइल फोन में आभा एप डाउनलोड करें। दूसरा स्टेप आभा एप में अपने मोबाइल नंबर से लाग इन कर उपर दिया गया क्यूआर कोड स्कैन करें। तीसरा स्टेप स्कैन करने के बाद अपना आभा आइडी चुनें। चौथा आभा आइडी चुनने के बाद अपना डिटेल देख लें। पांचवां स्टेप अपना डिटेल कंफर्म करने के बाद शेयर के बटन पर क्लिक करें। छठा स्टेप शेयर करते ही आपकी जानकारी पंजीकरण काउंटर पर स्वत साझा हो जाएगी। आप आनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरांत निबंधन काउंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर बताएं, वहां उपस्थित डाटा आपरेटर द्वारा पर्चा दिया जाएगा। इसके बाद संबंधित चिकित्सक के कक्ष में जाकर मरीज अपना इलाज करा सकते हैं और घंटों लाइन में लगे रहने की परेशानी से बच सकते हैं।

प्रतिदिन करीब आठ सौ मरीज आते ओपीडी

बता दें कि सदर अस्पताल स्थित ओपीडी में प्रतिदिन कम से कम सात सौ से आठ सौ मरीज आते हैं, जिसकी वजह से सुबह नौ बजे के बाद सदर अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है। इससे वृद्ध, दिव्यांग एवं असहाय लोगों को काफी परेशानी होती है।

कहते हैं अधिकारी

सदर अस्पताल के ओपीडी में निबंधन के लिए क्यूआर कोड लगा दिया गया है, मरीज या उनके स्वजन क्यूआर कोड के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

डा. अनिल कुमार भट्ट, सिविल सर्जन, सिवान