परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सुरापुर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के समीप रविवार की सुबह हुई इमाम की हत्याकांड में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामले में मृत मौलवी के पुत्र मो. नौशाद अंसारी ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस का मानना है कि मृतक वकील अंसारी जमीन की खरीद फरोख्त का काम करता था। जिस कारण उसकी हत्या की गई है। इस संबंध में एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। मामले में अभी तक कोई भी सुराग पुलिस के हाथों नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किन- किन लोगों से जमीन को ले अदावतें चल रहीं थीं। वहीं पुलिस उसके मोबाइल के सीडीआर से यह भी पता कराने में लगी है कि हत्या से पहले उसकी किन-किन लोगों की बातचीत हुई थी।
क्या है पूरा मामला
रविवार की सुबह मस्जिद में नमाज पढ़ाकर ज्योही वकील अंसारी मस्जिद से दो किलोमीटर दूर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के समीप पहुंचे थे कि अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस को जांच के दौरान शरीर पर दो जख्म के निशान मिले थे। सराय आपी प्रभारी ने बताया कि मृतक को दो गोली मारी गई थी। पहली गोली उसके कनपट्टी से सटाकर मारी गई थी जबकि दूसरी गोली आंख के पास लगी थी।