परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट मुख्यालय के चांदी चौक स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी केंद्र से गुरुवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने सीएसपी संचालक को हथियार का भय दिखा 40 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। इस घटना के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा मामले की जांच में जुट गई। बताया जाता है कि उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के महम्मदपुर सीएसपी केंद्र से बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखा 40 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। इस मामले में सीएसपी संचालिका रूबी देवी ने अज्ञात के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि रूबी देवी उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक रामपुर शाखा के सीएसपी मुख्यालय स्थित चांदनी चौक पर महम्मदपुर शाखा के नाम से संचालित करती है। वह गुरुवार को काउंटर पर एक महिला ग्राहक पिपरहिया निवासी गीता देवी से लेनदेन कर रही थी।
इसी समय वर्षा हो रही थी। तभी लाल रंग की अपाची पर दो बदमाश सीएसपी केंद्र पहुंचे और दो हजार के 22 नोट सीएसपी संचालिका को देकर अन्य नोट बदलने को कहने लगे। जबतक संचालिका रूबी देवी कुछ कह पाती तभी काला शर्ट पहने एक बदमाश जिसकी उम्र करीब 25 की होगी, ने हथियार दिखाकर काउंटर में रखे 40 हजार रुपये नकद और अपने द्वारा दिए गए दो हजार रुपये के 20 नोट को भी लूटकर वर्षा का लाभ लेते हुए पूरब दिशा की ओर बाजार की तरफ भाग गए। जिस समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त आसपास के दर्जनों दुकानों पर लोग वर्षा से बचने के लिए छुपे हुए थे। सीएसपी संचालिका बाहर निकल कर शोर मचाना शुरू किया। जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही एसआइ रवि कुमार एवं एएसआइ शैलेश कुमार सिंह स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा संचालिका से पूछताछ की एवं घटना के उद्भेदन के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। इस मामले संचालिका ने अज्ञात के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई है।