परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा ईदगाह के पास लूट की घटना को अंजाम देने आए एक अपराधी को पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के पास एक धारदार हथियार व बाइक बरामद की गई है। पूछताछ के बाद उसे पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि बरईपट्टी नौतन निवासी हरेराम अपने घर पैदल ही जा रहा था। रात होने के कारण उसे गाड़ी नहीं मिली थी। इसी बीच बघड़ा ईदगाह के पास पहुंचे तो एक अपराधी ने उन्हें रोक कर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। इसी बीच हल्ला करने पर ग्रामीणों की मदद से अपराधी को पकड़ लिया गया। पकड़ा गया अपराधी धनौती थाना क्षेत्र खगौरा निवासी गुड्डू अली है। उसके पास से एक मोटरसाइकिल व एक दाब को बरामद किया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पहले भी गुड्डू को बाइक चोरी के मामले में जेल जा चूका है।
लूट की घटना को अंजाम देते एक रंगे हाथ गिरफ्तार
विज्ञापन

















