दूसरे दिन बंद रहा सीएसपी, घटना के बाद कर्मियों में दहशत
✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय के महम्मदपुर चांदनी चौक पर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के सीएसपी में गुरुवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखा 40 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में सीएसपी संचालिका रूबी देवी के आवेदन पर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। विभिन्न दुकानों पर सीसी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। घटना के बाद एक बार फिर से सीएसपी संचालकों में भय व्याप्त हो गया है।
ज्ञात हो कि रूबी देवी मुख्यालय स्थित चांदनी चौक पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा रामपुर का सीएसपी महम्मदपुर शाखा के नाम से संचालन करती है। गुरुवार को केंद्र पर बैठकर ग्राहक से रुपये की लेन-देन कर रही थी, तभी लाल रंग की अपाची से दो बदमाश पहुंचे और दो हजार रुपये का 22 नोट देकर संचालिका से बदलने की बात कही। संचालिका अभी कुछ समझ पाती, तबतक बदमाशों ने हथियार का भय दिखा काउंटर पर रखे 40 हजार एवं अपने द्वारा दिए गए रुपये लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसआइ रवि कुमार एवं एएसआइ शैलेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है।
घटना के दूसरे दिन बंद रहा सीएसपी केंद्र, कर्मियों में दहशत :
लूट की घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को सीएसपी केंद्र बंद रहा है। इस घटना के बाद कर्मी दहशत में रहे। वहीं स्थानीय लोगों में भी भय व्याप्त रहा। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि घटना के समय वर्षा हो रही थी। उस वक्त आसपास के दुकानों में दुकानदार व ग्राहक बैठे थे। सड़क सुनी थी। इसका लाभ बदमाशों ने उठाया।