परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर, गुठनी समेत अन्य प्रखंडों में शनिवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को ले प्रदर्शन किया तथा मांगों को ज्ञापन संबंधित पदाधिकारी को सौंपा। उनकी मांगों में बसवाट जमीन का नया सर्वे, नए सिरे से बंदोबस्त, मनरेगा में 200 दिन काम, दैनिक मजदूरी, समय पर भुगतान, बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग को तीन हजार मासिक पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य के आधार पर दलित, मजदूर, आदिवासी को मुफ्त बिजली, दलित मजदूर, आदिवासी किसानों के अधिकार की गारंटी देने आदि मांग शामिल हैं। जानकारी के अनुसार गुठनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में माले कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को ले माले नेता रवींद्र पासवान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
इस दौरान अपने सिर पर टोकरी, कंधों पर कुदाल, हाथों में झंडा लिए नारे लगाए। इस दौरान माले नेताओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ संजय कुमार को सौंपा। मौके पर नवमी लाल मांझी, रामजी यादव, सुरेश राम, इंद्रजीत कुशवाहा, शेषनाथ राम, फेंकू बैठा, जयराम यादव, बिंदा देवी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं आंदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष अखिल खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा राम की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मुन्ना गुप्ता, प्रखंड सचिव जुगल किशोर ठाकुर, पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान, मंजिता कौर, प्रेमनाथ राम, ललन यादव समेत दर्जनों माले नेता उपस्थित थे।