परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने रविवार काे एक समारोह के दौरान तीन सड़क का शिलान्यास किया। साथ ही एक छठ घाट का उद्धाटन किया। मिली जानकारी के अनुसार विधायक ने गोरेयाकोठी प्रखंड के आज्ञा गांव में सूर्य ठाकुर के घर से दलित बस्ती की ओर जाने वाली सड़क 5.56 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क, कर्णपुरा गांव में छह लाख 99 हजार 200 रुपये की लागत से बच्चा तिवारी के घर से पूरब की ओर जाने वाली पथ में पीसीसी सड़क, सैदपुरा में सात लाख की लागत से अरुणोदय पांडेय के घर से पूरब की ओर जाने वाली पथ पर पीसीसी, ग्राम लिलारु सरेया में मांझी-बरौली पथ से पश्चिम की ओर जाने वाली पथ में पीसीसी सड़क का शिलान्यास एवं ग्राम सरेया में आठ लाख की लागत से निर्मित घाट का उद्घाटन किया।
इस मौके पर सरेया दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह सब गोरेयाकोठी विधानसभा की जनता के आशीर्वाद और भरोसे से मिली ऊर्जा से संभव हो सका है। उन्होंने बताया कि इस माह में करीब 40 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करना है। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष कुबेर प्रसाद, विधानसभा संयोजक प्रमोद तिवारी, जिला मंत्री रंजीत प्रसाद, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गिरि, अल्पसंख्यक मोर्चा के वशी अहमद खां, प्रदीप सिंह, श्याम किशोर तिवारी, अखिलानंद सिंह, विनय गिरि आदि उपस्थित थे।