परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित एक मैरेज हॉल में रविवार को जिला स्तरीय सरपंच संघ की बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सिसवन प्रखंड अध्यक्ष मुन्नी देवी ने किया।बैठक में बिहार सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई।इस अवसर पर सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि बाबा महेंद्रनाथ के नगरी मे जिले के सभी पंचायतो के सरपंचों के साथ सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया गया।उन्होंने बिहार सरकार पर सरपंचों को उनके हक से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।बैठक में सभी सरपंचों ने संगठित होकर सरकार को घेरने की बात कही।
जिसमें प्रशासन की मनमानी, सरकारी राशि के बंदरबांट, इंदिरा आवास में लूट आदि मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया।राशन व केरोसिन आवंटन में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी र्चचा कि गई।बैठक में उपस्थित सरपंचों ने एक स्वर से सरकार द्वारा अपनी उपेक्षा की घोर निंदा की तथा कहा कि अब आर पार की लड़ाई होगी।बैठक में सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष नवीन सिंह, दिलीप सिंह, रमेश प्रसाद, चंद्रभूषण उपाध्याय, अवधेश मांझी,डॉ शंकर भगवान प्रसाद ,लोहा सिंह,कृष्णा तिवारी सहित जिले के सभी प्रखंडों के सरपंच और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।