पचरुखी: नशा मुक्ति को लेकर ग्रामीणों ने किया बैठक, सबने एक साथ लिया शपथ

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के महुआरी गांव में एक बैठक किया ।बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी सह सरपंच प्रतिनिधि व्यास कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि बिहार सरकार शराबबंदी को जिस तरह से सफल बनाने का कार्य कर रही है उसी तरह हम ग्रामीणों का भी कर्तव्य है कि हम लोग अपने अपने घर परिवार को इस कुरीति से बचाने का प्रयास करें। साथ ही श्री यादव ने कहा कि अगर बाहरी गांव के लोग भी चोरी छुपे कहीं से शराब लेकर गांव में प्रवेश कर रहे हैं तो हम ग्रामीणों का कर्तव्य बनता है कि उनको पुलिस के हवाले किया जाए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वह बीडीसी प्रतिनिधि राजू अली ने कहा कि हम ग्रामीणों को इस कार्य के लिए आगे आना होगा। वर्तमान अध्यक्ष किशोर यादव ने कहा कि यह हमारे गांव के लिए गर्व की बात होगी कि हमारे गांव के युवा इस कार्य को करने के लिए आगे आ रहे हैं अब हम लोग एक प्रकार से सपथ ले रहे हैं कि हमलोग और भी किसी नशा को हाथ तक नहीं लगायेंगे। मौके पर बलीद्र यादव,उमेश कुमार, अजय कुमार, होरिल साह,विजय साह, राजू कुमार,अमरेंद्र कुमार,सुनील यादव,नागेंद्र यादव सहित और भी ग्रामीण और युवा वर्ग के लोग थे।