मुंबई से घर लौटने के दौरान हुई मौत
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी के एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थिति में रविवार की दोपहर सलेमपुर (उत्तर प्रदेश) रेलवे स्टेशन पर हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के चीताखाल निवासी विनोद नाथ तिवारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि विनोद नाथ तिवारी मुंबई से किसी ट्रेन से घर लौटने के दौरान रविवार को सलेमपुर स्टेशन पर उतरे जहां उनकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही जीआरपी प्रभारी गणेश शंकर चतुर्वेदी ने मृत विनोद नाथ के पास से मिले आधार कार्ड, मोबाइल, पैन कार्ड, वोटर आइडी से पहचान कर इसकी सूचना स्वजनों को दी।
सूचना मिलते ही स्वजन सलेमपुर स्टेशन पहुंच शव की पहचान किए। इसके बाद जीआरपी शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर भेजने की तैयारी कर रही थी तभी स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। इसके बाद जीआरपी ने कागजी कार्रवाई कर शव को स्वजनों को सौंप दिया। स्वजनों ने बताया कि हमलोग विनोद नाथ तिवारी को लेने सलेमपुर स्टेशन आ रहे थे तभी जीआरपी द्वारा उनकी मौत की सूचना दी गई। स्वजन मौत का कारण हृदय गति रुकना बता रहे थे। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।