परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड में विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। विद्युत कटौती के कारण उपभोक्ताओं को इस उमस भरी गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी वृद्ध, महिला एवं बच्चों को हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी शिकायत करने के बावजूद भी विभाग इस पर ध्यान नहीं देता। प्रखंड में मात्र चार-पांच घंटा ही लोगों को विद्युत मिल पाती है। जब विद्युत आती भी है तो कभी लो वोल्टेज तो कभी हाई वोल्टेज होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
विद्युत कटौती के कारण मोटर चलाने, मोबाइल रिचार्ज करने समेत विद्युत संबंधित कई समस्या उत्पन्न हो जा रही है। वहीं बाजार में केरोसिन का भी अभाव हो गया है। सब जगह केरोसिन नहीं मिलने से लोगों को बरसात के दिनों में अंधेरे में ही रात गुजारनी मजबूरी हो गई है। वहीं जो लोग सक्षम हैं वे सोलर व इंटवर्टर के माध्यम से रोशनी प्राप्त कर लेते हैं। इस संबंध में गुठनी के विद्युत विभाग के जेई योगेश कुमार ने बताया कि रघुनाथपुर से ही तकनीकी गड़बड़ी हुई है। इसकी जांच कराई जा रही है।