गुठनी: हड़ताली आशा के विरुद्ध प्राथमिकी को ले लिए प्रभारी ने दिया आवेदन

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य में आशा की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। वहीं पीएचसी में आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में प्रभारी डा. शब्बीर अख्तर ने 15 आशा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी करने के लिए थाना में आवेदन दिया है। उनका कहना है कि इस तरह की हड़ताल से आम आदमी के जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। वहीं सरकारी सेवा करने वाले कर्मियों को यह शोभा नहीं देता। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि पीएचसी प्रभारी ने जो आवेदन दिए हैं। उसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किसके विरुद्ध प्राथमिकी करनी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जो आवेदन प्राप्त हुआ है उसमें पीएचसी में लगातार चल रहे धरना-प्रदर्शन से निपटने के लिए पुलिस बल की व्यवस्था एवं और विधि-व्यवस्था को कायम करने के लिए सहयोग की मांग की गई है। वहीं आशा ने बताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, हड़ताल जारी रहेगा। उन पर किसी भी तरह दबाव बनाकर हड़ताल को वापस नहीं किया जा सकता। उनकी मांगों में मानदेय प्रतिमाह 10 हजार करने, कोरोना काल में किए गए कार्य का भुगतान करने, सरकारी कर्मी का दर्जा देने, राशि भुगतान में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने आदि शामिल है।