सिवान: जन सुराज ने की प्रखंड पदाधिकारियों की सूची जारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के हरदिया मोड़ स्थित जनसुराज के जिला कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड पदाधिकारियों की सूची जारी की गई। इसमें सभापति, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संगठन महासचिव, प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी सहित सभी प्रकोष्ठों से मिलाकर 30 पदाधिकारी बनाए गए हैं। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित चयनित जनसुराज के प्रखंड पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष इंतेखाब अहमद ने कहा कि संगठन को पंचायत एवं गांव स्तर पर ले जाने का संपूर्ण दायित्व प्रखंड अध्यक्षों, सभापति, संगठन सचिवों तथा समस्त प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों का है। उन्होंने कहा कि पूरे सूबे में सभी राजनीतिक दलों की स्थिति विकास विरोधी बन गई है, इस परिस्थिति में जनसुराज के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ रहा है, बस जरूरत है पूरी ईमानदारी के साथ जनसुराज के विकास के रोड मैप को जन-जन तक पहुंचाने की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला संगठन महासचिव राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि जिले में अभी तक 40 हजार जनसुराज के संस्थापक सदस्य बन चुके हैं तथा और सदस्य बनने का कार्य अनवरत जारी है। उन्होंने कहा कि खास कर जनसुराज युवाओं के राजनीतिक भविष्य के लिए सुनहरा अवसर है, जिसका लाभ लेकर युवा वर्ग राजनीति में अपना भविष्य बना सकता है। इस मौके पर जिला सभापति विद्या विनोद, संयोजक आशीष कुमार, नितेश कुमार, प्रमुख जिला पार्टी प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह, डा. शहनवाज आलम, कार्यालय प्रभारी विनोद श्रीवास्तव, महिला अध्यक्ष माधुरी सिंह कुशवाहा, अनुमंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान, बबन तिवारी, जिला युवा अध्यक्ष संजय यादव, नंदजी राम, आलम, राम दुलार वर्मा, अभिषेक कुमार सिंह, अनिल तिवारी आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।