महाराजगंज: बंगरा में स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजन को सांसद ने किया सम्मानित

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अमृत महोत्सव के समापन के मौके पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार की देर शाम बंगरा गांव पहुंच बलिदानियों के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगरा गांव पूरे बिहार का एक ऐसा गांव है जहां 32 स्वतंत्रता सेनानी हुए। यह गांव धन्य है कि इसमें इतने लोगों ने देश आजाद कराने में अपनी जान की बाजी लगा दी। सांसद ने कहा कि उनका प्रयास है कि इस गांव को माडल गांव बनाया जाय।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जरूरी सुख सुविधा इस गांव में रहे। सांसद ने स्वतंत्रता सेनानी इंद्र स्वर्णकार के पौत्र कृष्णा स्वर्णकार, महामाया प्रसाद के प्रपौत्र राजकरण सिन्हा,चंचल सिन्हा, उमाशंकर प्रसाद के पौत्र ई. प्रमोद रंजन को शाल, भागवत गीता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा नेत्री सुप्रिया जायसवाल, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह पटेल, जिला मंत्री डाक्टर मृत्युंजय राज सिकू, जिला मंत्री रवि सिंह पटेल, त्रिभुवन प्रसाद, प्रो. प्रभात सिंह, प्रो. सुबोध सिंह, राहुल सिंह, मदन यादव, अजय पटेल आदि उपस्थित थे।