परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत 180 आशा व आशा फैसिलिटेटर अपनी नौ सूत्री मांगों को ले विगत एक महीने से हड़ताल पर थी। इसी बीच सरकार द्वारा ढाई हजार रुपये मानदेय में बढ़ोतरी के आश्वासन पर अपनी हड़ताल समाप्त कर पुनः काम पर लौट आई हैं।
सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंशु अंकित, बीएचएम एसरारुल हक, बीसीएम सिंधु कुमारी की उपस्थिति में चिकित्सा पदाधिकारी ने टीबी मुक्त पंचायत से संबंधित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी आशा को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसे सफल बनाने के लिए सभी आशा व आशा फैसिलिटेर सहर्ष स्वीकार करते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारियों को मुंह मीठा कराया। इस अवसर लेखपाल कृपाशंकर प्रसाद, अमित पाठक, आशा रंजू देवी, रेणु देवी, नीरा देवी, शोभा देवी, शाकिया बानो, अनीता देवी सहित सभी आशा उपस्थित थीं।