सिवान के जेपी चौक से बबुनिया मोड़ पर अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण जमाए अतिक्रमणकारियों पर बुधवार को प्रशासन ने कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबीसी से पक्की सीढ़ीयों को तोड़ा गया। वहीं फुटपाथ व नाला पर अतिक्रमण जमाए दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। करीब तीन घंटे तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद मुख्य सड़कें चौड़ी दिखने लगी। इस दौरान जेपी चौक से लेकर अस्पताल मोड़ होते हुए बबुनिया मोड़ तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच अफरातफरी मची रही। वहीं कार्रवाई होते देख अतिक्रमणकारी अपनी अपनी दुकानें व ठेले को हटाते दिखे। अधिकारियों ने विभिन्न दुकानों के आगे लगे होर्डिंग, बोर्ड व एस्बेस्टस लगा कर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़वा दिया। इस दौरान हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो उनके खिलाफ एफआइआर की कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अतिक्रमण के कारण शहरी क्षेत्र में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। इससे आम जनजीवन पर असर पड़ता दिखता है। इलाज करवाने के लिए अस्पताल जाने वाले लोग, सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों में काम करने वाले लोगों, बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को जाम की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया कि इसके बाद शहर के गल्ला मंडी व तेलहट्टा बाजार में अतिक्रमण खाली कराया जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जिला पुलिस बल के महिला व पुरुष जवान सहित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।