चेहल्लुम पर इमाम हुसैन की याद हुई ताजा, निकाली गईं आकर्षक झांकियां

0
imam hussain julush

परवेज अख्तर/सिवान : चेहल्लुम के मौके पर मंगलवार को इमाम हुसैन की शहादत की यादें फिर ताजा हो उठीं। शहर के विभिन्न मार्गों से जुलूस निकाला गया। इस दौरान यजीद की सेना द्वारा इमाम हुसैन एवं उनके समर्थकों के कत्लेआम की घटना एवं उनके परिजन पर अत्याचार को मो. साहब के अनुयायियों ने अपने तरीके से याद किया। चेहल्लुम हजरत इमाम हुसैन एवं उनके 72 साथियों की करबला के मैदान में शहादत की याद में परंपरागत रूप से मना। यौम-ए-आशुरह के 40वें दिन मनाएं जाने वाले इस त्यौहार को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। जुलूस पांच बजे शाम से निकलना शुरू हो गया था। जुलूस में आकर्षक झांकियां देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क के दोनों तरफ लग गईं थीं। उधर प्रशासन ने पूरी तैयारी करते हुए हर चौक चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की थी। जुलूस देर रात तक शहर की सड़कों से निकाला गया जो नया किला नवलपुर पहुंच कर समाप्त हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

निर्धारित रूट से निकाले गए जुलूस

जिला मुख्यालय में देशभक्ति से संबंधित कई आकर्षक झांकियां निकाली गईं। लाइसेंसधारियों द्वारा अपने निर्धारित रूट के अनुसार बैंड-बाजों के साथ विभिन्न आकर्षक ताजिया एवं झांकियां निकाली गईं। मौके पर शहर के नया किला ईदगाह में एक से बढ़कर एक ताजिया लाए गए थे। जुलूस में डंडों के साथ प्रदर्शन कर लोगों ने अपने अपने करतब दिखाए। उन्हें देखने के लिए भी मेले में हजारों की संख्या में लोग उमड़े पड़े। वहीं प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद था।

chehlam imam hussain

ऐसे निकला चेहल्लुम का जुलूस

या हुसैन की सदाओं के बीच मंगलवार को मुहर्रम के 40वें दिन चेहल्लुम का जुलूस बेहद गमजदा माहौल में शहर के प्रमुख मुहल्लों से निकाला गया। शहर के शांति वटवृक्ष होते हुए मौलेश्वरी चौक, नया किला मैदान होते हुए अखाड़ा लेकर नवलपुर करबला पहुंचे। सबसे पहले अखाड़ा नंबर एक दक्खिन टोला, अखाड़ा संख्या दो मखदुम सराय, अखाड़ा संख्या पांच कागजी मोहल्ला, अखाड़ा संख्या सात नया किला, अखाड़ा संख्या आठ फतेहपुर, अखाड़ा संख्या नौ महादेवा व अखाड़ा संख्या 10 लक्ष्मीपुर से बारी-बारी से निकाला गया। वहीं अखाड़ा संख्या तीन शेख मुहल्ला, अखाड़ा संख्या चार पुरानी किला पोखरा व अखाड़ा संख्या 6 नया बाजार का जुलूस इस बार किसी कारण से नहीं निकाला गया।

प्रखंडों में भी रही चेहल्लुम की धूम

जिले के भगवानपुर हाट, मैरवा, हसनपुरा, सिसवन, लकड़ी नबीगंज, तरवारा, पचरूखी, बसंतपुर, दारौंदा, नौतन, जीरादेई, रघुनाथपुर आदि प्रखंडों में मंगलवार को चेहल्लुम का जुलूस निकाल कर मनाया गया। इस दौरान हसनपुरा के उसरी, मन्द्रापाली में रात भर इमाम बारगाह में मजलिस व नौहा करते हुए मातम किया गया। सभी चौक पर ताजिया भी रखे गए थे। उसरी खुर्द में लोगों ने जंजीर से मातम भी करते हुए गम ए हुसैन मनाया दूसरी तरफ उसरी, हसनपुरा, खाजेपुर, निजामपुर, शेखपुरा, सरैया, सेमरी, टोलापुर, अरंडा आदि गांव से ढोल बाजे के साथ जुलूस भी निकाला गया जिसमें युवाओं ने अपनी कला का करतब दिखाया। शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन अलर्ट रहा।

chehlum

बिजली की सप्लाई रही ठप

चेहल्लुम को लेकर सोमवार की देर रात से शहर में बिजली की आपूर्ति ठप कर दी गई थी। इसके बाद मंगलवार की सुबह छह बजे से बिजली की सप्लाई दी गई। वहीं पुन: दोपहर में बिजली की आपूर्ति को जुलूस निकलने के पहले बंद कर दिया गया। सभी जुलूस जब शांतिपूर्ण संपन्न हो गए तो रात के 10 बजे के बाद बिजली की सप्लाई शहर में शुरू की गई। इस दौरान लोगों को बिजली के बिना ही अंधेरे में रहना पड़ा। वहीं कई लोगों के घर में लगे बिजली के उपकरण बेकार साबित हुए।