✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
स्वतंत्रता दिवस भारत की आज़ादी के लिए महान क्रांतिकारियों और नेताओं ने वर्षो तक आज़ादी की लड़ाई लड़ी।उक्त बातें कुमार राजकपूर (टीपू) जिला प्रवक्ता,बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ,सीवान ईकाई ने 15 अगस्त के झंडा तोलन के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि इस दिन पर अपनेराष्ट्र के वीर सेनानियो के बलिदान को याद करते हुए बेहतर भविष्य बनाने का प्रयास करें।हमारी आज़ादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सेनानियों को बड़ा सलाम।आइए अपने देश की भूमि को सलाम करें। मुझे आशा है कि आप सभी अपनी स्वतंत्रता के लिए कृतज्ञ महसूस करेगें राष्ट्र पर गर्व करेगें जिसमे आप और हम पैदा हुए हैं।
याद रखे एकजुट होकर हम खड़े होते है,विभाजित होकर हम गिर जाते है।स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए एक अनुस्मारक है कि हम सब पहले भारतीय है।बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।उक्त अवसर पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष पंचानंद मिश्र,प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह, फणिंद्र मोहन सिन्हा,योगेंद्र तिवारी,राधे श्याम सिंह, जैनुद्दीन, रामाकांत चौधरी,अशोक कुमार सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, सहित कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह,असगर अली आदि उपस्थित रहे।