परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंशु अंकित की अध्यक्षता में आशा की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत सभी आशा को घर-घर जाकर टीबी के मरीजों को चिह्नित करने संबंधित जानकारी दी गई।
विज्ञापन
प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि चिह्नित मरीजों को सरकारी खर्चे पर पूर्णरूप से इलाज किया जाएगा। 2025 तक कम से कम दो पंचायत को टीबी मुक्त घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर बीसीएम सिंधु कुमारी, सत्येंद्र पांडेय सहित काफी संख्या में आशा उपस्थित थीं।