रघुनाथपुर: बढ़ते अपराध के विरोध में भाकपा माले ने कराया बाजार बंद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटना के विरोध में भाकपा माले ने गुरुवार को पूर्व विधायक अमरनाथ यादव के नेतृत्व में बाजार में मार्च निकाल बाजार बंद कराया तथा व्यवसायियों की सुरक्षा से संंबंधित ज्ञापन थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम को सौंपा। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। व्यवसायी समेत आमलोग भी सुरक्षित नहीं हैं। वहीं पुलिस सुस्त नजर आ रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी का परिणाम है कि प्रखंड मुख्यालय स्थित मोतीचक के समीप 12 अगस्त को दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने बाइक सेल दुकानदार सौरव सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया था और दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध चिंता का विषय है। ज्ञापन में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मौके पर नथुन पटेल, जिला परिषद सदस्य मनोज बैठा, गुल्ली नट, ददन मांझी, सुकेश राम, अंकुल यादव, राधेश्याम चौहान, समेत काफी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।