परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर वार्ड नंबर दो के पुराना किसान भवन में अपराध की साजिश रचते जिले के टाप टेन बदमाशों की सूची में शामिल रॉकी सहित पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस को एक देसी पिस्टल, दो कट्टा, पांच गोली, दारौंदा थाना क्षेत्र से लूटा गया कैमरा, दारौंदा थाना क्षेत्र के चोरी हुई एक बाइक, एक चाकू, एक मास्टर चाबी एवं 67 पुड़िया स्मैक भी बरामद हुआ।गिरफ्तार बदमाश रॉकी सिंह जिले के टाप टेन बदमाशों की सूची में शामिल है।
गिरफ्तारी में रॉकी के अलावा महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया जागीर निवासी अरविंद कुमार उर्फ छोटू, दारौंदा थाना क्षेत्र के बल बंगरा निवासी अभिषेक कुमार, सुमंत राम एवं दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर भिखारीपुर के टोला निवासी चंदन कुमार गिरि शामिल है।मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश महाराजगंज क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं।
इसके बाद आसूचना शाखा के कर्मियों द्वारा तकनीकी ढंग से कार्य करते हुए इन बदमाशों की गतिविधि पर नजर रखी जाने लगी तथा इनकी गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज पोलस्त कुमार के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम का गठन किया गया। टीम ने 17 अगस्त की शाम दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर स्थित पुराना किसान भवन में अपराध की योजना बनाते हुए पांच बदमाशों को हथियार सहित अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी रहा है।