परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हीर मकरियार में बाहर से आकर नमाज पढ़ाने वाले मौलवी के ऊपर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित मौलवी ने थाने में आवेदन देकर पांच लोगों को नामजद करते हुए आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित मौलवी झारखंड के राधा नगर थाना क्षेत्र के बाज पिंजड़ा गांव निवासी युसूफ आलम हैं, जो पिछले नौ सालों से हीर मकरियार गांव के मस्जिद में नमाज पढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मस्जिद में नमाज पढ़ाने के अलावा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम भी करते हैं। इसी क्रम में 17 अगस्त को संध्या सात बजे धर्म मकरियार गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बाद वापस मस्जिद की तरफ लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में दर्जन भर युवकों ने घेरकर उनके साथ मारपीट करने लगे।
आसपास के लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया, तो मौलवी किसी तरह वहां से भागकर मस्जिद पहुंचे। लेकिन हमलावर युवकों ने वहां भी पहुंचकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे वे बेहोश हो गए। आसपास के लोगों ने बचाव कर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सिवान पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्हें होश आया। इसके उनके थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उक्त लोगों ने मारपीट की थी। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश लग रहा है। फिलहाल पीड़ित के आवेदन के आधार पर हीर मकरियार गांव निवासी रवि कुमार, प्रभू साह, मनीष कुमार, राहुल कुमार एवं अजीत कुमार बैठा सहित पांच को नामजद आरोपी बनाते हुए, आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।