परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव में 16 अगस्त को हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने शुक्रवार को थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इसमें एक पक्ष के मो. नजीर मियां की पत्नी जुबैदा खातून ने आरोप लगाया है कि गांव के जुबैर आलम, परवेज आलम सहित तीन अज्ञात लोग में मेरे दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज करने व मारपीट कर घायल करने एवं गले से सोने की चेन छीन लिए तथा घर में घुसकर पायल तथा 10 हजार रुपये छीन लिए और मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल लहराते फरार हो गए।
वहीं दूसरे पक्ष के जुबैर आलम की पत्नी शाजिया रोशन ने आरोप लगाया है कि मैं अपने बरामदे में बैठी थी तभी रइस आलम गाली गलौज करने लगे। जब मेरे पति विरोध किए तो शमशेर आलम एवं रईस आलम दोनों ने लाठी-डंडा व चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी कर मामले की जांच कर रही है।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














