परवेज अख्तर/सिवान: बिहार के अररिया के रानीगंज के दैनिक जागरण संवाददाता विमल कुमार यादव की हत्या बदमाशों ने गोली मारकर कर दी। इस घटना के बाद जिले में शोक की लहर है। इस दौरान विभिन्न जगहों पर शोक सभा आयोजित कर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई तथा हत्या में शामिल बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी दिलाने की मांग की गई। जानकारी के अनुसार महाराजगंज शहर के शहीद फुलेना स्मारक के समीप पत्रकार द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही इस घटना में शामिल प बदमाशों की गिरफ्तारी तथा मृतक के स्वजन को मुआवजा दिलाने की मांग की गई। शोक सभा में शिवम कुमार, कौशल कुमार सिंह, रवींद्र कुमार, राजेश कुमार, शाहिल कुमार, मनोरंजन बाबा, श्यामसुंदर कुमार, राजीव भारती, अफजल अनवर, गगन पांडेय आदि पत्रकार शामिल थे।
वहीं बड़हरिया के जोगापुर स्थिति एक निजी स्कूल में शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में बच्चे, शिक्षक उपस्थित थे। इस मौके मोमबत्ती जला दिवंगत पत्रकार विमल यादव को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अन्नू कुमारी, निधि कुमारी, रिया कुमारी, आरती कुमारी, आकांक्षा पटेल, नवीन सिंह पटेल, अशोक चौरसिया, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह ने पत्रकार विमल यादव की हत्या की घटना पर शाेक व्यक्त करते हुए इसे प्रशासन की विफलता करार दिया है। उन्होंने प्रशासन से मृतक के स्वजन को मुआवजा तथा उचित सुरक्षा तथा इस घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की है।