परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में शनिवार को बीईओ विक्रमा गुप्ता ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए। बीईओ ने कहा कि सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या में कमी नहीं होनी चाहिए। यदि कमी आई तो संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों का नामांकन शत-प्रतिशत होना चाहिए।
इसके अलावा विद्यालय में प्रतिदिन साफ-सफाई, गुणवत्तापूर्ण मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन बननी चाहिए। शिकायत मिलने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एकाउंटेंट प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार, बीआरपी अरविंद कुमार, अवधेश कुमार, प्रधानाध्यापक अंशु पांडेय, अखिलानंद पांडेय, अशोक कुंवर,चंदन कुमार, सविता कुमारी, वीणा कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, रितु कुमारी, कुमारी वीणा, सनोज कुमार आदि उपस्थित थे।