भगवानपुर हाट: आधार कार्ड बनवाने के लिए ईंट रख अपना नंबर सुनिश्चित करते हैं आवेदक

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय भवन में आधार कार्ड बनवाने, सुधार कराने का काम शुरू है। इस कार्यालय में करीब प्रति दिन 50 की संख्या में आधार कार्ड बनता एवं सुधार होता है। शनिवार को आधार कार्ड बनवाने वालों का कतार काउंटर पर तो नहीं था, लेकिन काउंटर वाले खिड़की के सामने करीब 25 ईंट का कतार लगा हुआ था। पूछने पर पता चला कि यह वह लोग हैं जो सुबह छह बजे से सात बजे आधार कार्ड बनवाने अथवा सुधार कराने के लिए कार्यालय पर पहुंच जाते हैं। ये लोग अपनी उपस्थिति वरीयता बनाए रखने के लिए ईंट और अपनी कोई पहचान कतार में रख देते हैं जिससे काउंटर खुलने पर इसी के आधार पर उन्हें कूपन मिलता है। वैसे भी मौसम के मिजाज से बचने के लिए भी लोग इस व्यवस्था का उपयोग करते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संजय कुमार, मालती देवी, गुड़िया कुमारी, शिल्पी कुमारी ने बताया कि यह व्यवस्था इसी कार्यालय से मिला है। संजय कुमार ने बताया कि चूंकि धूप या वर्षा में अपनी बारी आने का घंटों इंतजार खड़ा होकर करना पड़ता था। इसलिए ईंट रख कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है। जिस कक्ष में आधार कार्ड बनाने का काम होता है वह कमरा काफी छोटा है। उसके बाहर में आवेदकों को बैठने अथवा छाया तथा वर्षा से बचने का कोई उपाय नहीं है। आवेदक ईंट को कतार में रख अपना कूपन कार्यालय से ले परिसर में पेड़ पौधों की छाया में समय बिताते हैं। संचालक रोहन कुमार ने बताया कि ईंट रख अपनी उपस्थिति की व्यवस्था कार्यालय द्वारा नहीं किया गया है। आवेदक अपनी सुविधा के लिए कतार में ईंट रख देते हैं।