परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय में पिछले सप्ताह हुए पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया था। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को हुसैनगंज स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में आलम स्टडी प्वाइंट के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन पेंटिंग बनाए थे। इस अवसर मुख्य अतिथि मुखिया सैनुल्लाह अंसारी, एमएस उच्च विद्यालय के शिक्षक सैयद असगर मेंहदी व सामाजिक कार्यकर्ता उदय तिवारी ने छात्रों की चित्रकला प्रदर्शनी देख उनका हौसला बढ़ाया।
साथ ही सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 छात्रों को ट्राफी, मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रों में प्रथम स्थान खुशबू कुमारी, द्वितीय स्थान सम्मिलित रूप से तहनित अफजल व रिजविया मेंहदी, तृतीय स्थान साहिल कुमार, चौथे स्थान कृष्णा कुमार व पांचवां स्थान आलोक कुमार, सूफिया मकसूद, मुंतजिर मेंहदी, इशांत कुमार व आकाश कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं मुन्नी खातून, बबली राज एवं मोजिज मेंहदी को विशेष पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर काफी संख्या में छात्र व अभिभावक उपस्थित थे।