परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने रविवार की देर शाम को दारौंदा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाने की भौतिक स्थिति का जायजा, गश्त दल की जानकारी, रिकार्ड संधारण, सीरिसता, हाजत, मालखाना, थाना कार्यालय, ओडी रिपोर्ट का अवलोकन करने बाद विधि व्यवस्था की जानकारी ली। एसपी ने सिवान- छपरा सीमावर्ती क्षेत्र में संवेदनशीलता को देखते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर कड़ी नजर रखने व शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कार्य में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपराध रोकथाम को लेकर दिवा, रात्रि गश्त नियमित करने, वाहन चेकिंग, बैंक व सार्वजनिक बैंकिंग संस्थानों की चेकिंग करने का आदेश दिया। उन्होंने फरार बदमाशों, वारंटियों, दागी व संदिग्धों की गिरफ्तारी पर जोर देते शरारती तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा। उन्होंने थानाध्यक्ष से कहा कि गश्त के दौरान सरकारी गाड़ी को लेकर निकलें इसमें सायरन लाइट जला कर निकलें। एससी-एसटी के वारंटी के सभी केसों का निपटारा शीघ्र करें। इस मौके पर दौरान थानाध्यक्ष प्रभारी प्रवीण कुमार प्रभाकर सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।