परवेज अख्तर/सिवान : रघुनाथपुर एवं सिसवन प्रखंड के दो दर्जन किसानों ने गुजरात के एक दर्जन शहर की दौरा कर मंगलवार को घर लौट गए हैं। यह जानकारी सिताब दियारा फाउंडेशन की अध्यक्ष हरदेश्वर सिंह ने देते हुए बताया कि किसानों की आय दोगुनी से चारगुनी करने की उद्देश्य से रघुनाथपुर एवं सिसवन प्रखंड के दो दर्जन किसान कृषि से संबंधित प्रशिक्षण लेने के लिए गुजरात गया गए थे। सात दिवसीय प्रशिक्षण के बाद मंगलवार को रघुनाथपुर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि यह किसान नई तकनीकी से खेती करने एवं रसायनिक दवा के बजाय जैविक दवा की प्रयोग करने की गुर सिखाया गया। प्रशिक्षण लेने जाने वालों में विशाल कांत, रत्नेश्वर सिंह, शशि भूषण पांडेय, मुकेश सिंह, नंदकिशोर यादव, रघुनाथ भारती, अजय तिवारी, शिवजी तिवारी, पारसनाथ सिंह, बृजेंद्र सिंह, साधु शरण सिंह, अजय सिंह, बलराम सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे।
सात दिन बाद गुजरात से लौटे दो प्रखंडों के किसान
विज्ञापन