परवेज अख्तर/सिवान: जीरादेई स्थित देशरत्न के आवास पर रविवार की देर शाम आइपीएस अधिकारी आइजी विकास वैभव ने जीरादेई में देशरत्न की प्रतिमा को नमन किया। इसके बाद भरौली गांव स्थित वैभव संस्थान के वार्षिक समारोह में भाग लिया। आइजी विकास वैभव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र राष्ट्रसृजन के सबल स्तंभ हैं तथा इनमें भरपूर ऊर्जा हैं इसका सार्थक उपयोग राष्ट्र के नवनिर्माण में किया जा सकता है।
पटना डीएसपी विनय रंजन ने कहा कि युवा शक्ति को किताबी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक एवं व्यवहारिक शिक्षा देने की भी आवश्यकता है। मौके पर छात्राओं ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर प्रधानाध्यापक विवेकानंद तिवारी, शिक्षक मनोरंजन सिंह, ललितेश्वर कुमार, कुंदन सिंह, मनीष यादव, नागेंद्र ओझा, कमलेश्वर दुबे, सौरभ राय, प्रभु यादव, अभिषेक तिवारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।