परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित एक मैरेज हाल में मंगलवार को मौनिया बाबा मेला की तैयारी को ले शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि मेला में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के अखाड़ों में शामिल लोग पूरे सादगी व भाईचारा के मनाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह नियंत्रण कक्ष बनाए जाएंगे। सभी नियंत्रण कक्ष में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम रहेगी। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने कहा कि मेला के मद्देनजर पूरे चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
शरारती तत्वों की पहचान के लिए जगह-जगह सादे लिबास में भी पुलिस बल तैनात रहेगी। शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। काफी संख्या में महिला पुलिस व घोड़सवार पुलिस बल तैनात रहेगी। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी ने बताया कि शहर में 11 जगह सीसी कैमरा नगर पंचायत द्वारा लगाया जा रहा है। यह सीसी कैमरा हमेशा के लिए रहेगा। बैठक में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीतीश कुमार, ईओ हरिश्चंद्र, सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, पुअनि दिलीप कुमार, दारौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, सीओ रवींद्र राम, आरओ संजीव कुमार, भाजपा नेत्री सुप्रिया जायसवाल, प्रो. सुबोध सिंह, ई. प्रमोद रंजन समेत काफी संख्या लोग उपस्थित थे।