परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के भलुवाड़ा में सोमवार की रात महावीरी मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान जय बजरंग बली के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। मेले में भलुवाड़ा तथा आलमपुर के दो अखाड़ों ने भाग लिया। मेले में युवाओं ने अपनी पारंपरिक करतब दिखा दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इस दौरा गाजे-बाजे व डंके की आवाज से वातावरण गूंज उठा। इस दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।
विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड राजस्व अधिकारी राकेश आनंद मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे। वहीं जामो थानाध्यक्ष राजू कुमार दलबल के साथ आलमपुर मस्जिद के समीप तैनात थे। वहीं मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में जीवनारायण यादव, राजू यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं मेले में आए लोगों ने खिलौना, मिठाई आदि की खूब खरीदारी की। पूरी रात भलुवाड़ा गांव में चहल-पहल रही।