जगह-जगह जल जमाव व कीचड़ से परेशानी
✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में 21 अगस्त की रात से रुक-रुक को रही वर्षा ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। खेतों में लगी धान की फसल में पानी जमा होने से उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली, हालांकि जगह-जगह जल जमाव व कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वर्षा से दैनिक कार्य करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दैनिक मजदूरी एवं कारोबार पर काफी प्रभाव पड़ा। शहर के सब्जी मंडी, स्टेशन रोड, मखदुम सराय, शांति वट वृक्ष, फतेहपुर, बड़हरिया बस स्टैंड, महादेवा, श्रीनगर समेत कई मोहल्लों में जल जमाव तथा कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
वर्षा होने से कई विद्यालयों में जल जमाव व कीचड़ होने से शिक्षक व बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस कारण विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति अन्य दिनों के अपेक्षा कम देखने को मिली। वहीं आंदर के असांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप जलजमाव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस कारण बाजार व बैंक आने-वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सिसवन बाजार में जल जमाव तथा कीचड़ होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा रघुनाथपुर, मैरवा, गुठनी, बसंतपुर, हुसैनगंज, हसनपुरा आदि प्रखंडों में वर्षा के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।