सिवान: केंद्र पर बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बनने पर परीक्षार्थियों ने किया जमकर हंगामा

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
बीपीएसपी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा को लेकर बनाए गए डान बास्को हाईस्कूल केंद्र के मुख्य द्वार पर बायोमेट्रिक नहीं होने से नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। प्रथम पाली की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने करीब दो घंटे तक विरोध किया। हंगामा की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही परीक्षार्थियाें को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा में करीब 50 परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बन पाई थी। जब परीक्षार्थी परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले तो केंद्र पर मौजूद मजिस्ट्रेट से बायोमेट्रिक को लेकर उनकी बहस हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा करने लगे। परीक्षार्थियों का कहना था कि एडमिट कार्ड में साफ साफ शब्दों में लिखा है कि परीक्षा समाप्ति के बाद बायोमेट्रिक कराने के बाद ही वापस निकलना है। जब हमलोगों का बायोमेट्रिक नहीं हुआ तो ऐसे ही हम सभी अनुपस्थित माने जाएंगे। परीक्षार्थियों का आरोप है कि बीपीएससी की लापरवाही हैं। अनट्रेंड स्टाफ को रखा गया है, जिसके कारण इस तरह की लापरवाही हुई हैं। हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीएम रामबाबू बैठा, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह, नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम दल बल के साथ मौके पर पहुंचें।

वहां पदाधिकारियों ने परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ। एसडीओ ने बताया कि करीब 50 परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक नहीं हो पाया था। परीक्षार्थियों को कहा गया है कि वह एक आवेदन जमा करें, जिसे जिलाधिकारी के माध्यम से आयोग को भेज दिया जाएगा। इसके अलावा अगर परीक्षार्थी चाहे तो कल भी बायोमेट्रिक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है।