परवेज अख्तर/सिवान: बिहार सरपंच पंच महासंघ के आह्वान पर प्रखंडों में 11 सूत्री मांगों को लेकर पांच सितंबर 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। संघ के सदस्यों ने बताया कि सभी प्रखंड मुख्यालयों पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा तथा मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है। विदित हो कि सात अगस्त को पटना एवं मुजफ्फरपुर के जय माता ट्रांसपोर्ट परिसर में संघ कोर कमेटी की बैठक हुई थी।
इसमें निर्णय लिया गया कि प्रथम चरण में पुतला दहन कर अपनी शक्ति एकता का परिचय देंगे। कोड़ारी कला के सरपंच धु्रव शंकर ने बताया कि दूसरे चरण में सभी प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा, तृतीय चरण में दो अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर चंपारण के मितहरबा से न्याय यात्रा निकलकर सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए पटना पहुंचकर मंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री को हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र सौंपा जाएगा।