✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जन्म से पांच साल तक के बच्चे और गर्भवती माताओं को दिए जाने वाली टीका की संपूर्ण जानकारी उनके माता-पिता के मोबाइल पर अपलोड किया जा रहा है। ताकि अभिभावकों को मालूम हो सके कि उनके बच्चे को कौन सा टीका पड़ा है या फिर उससे वंचित हैं। ऐसा करने से बच्चे के माता-पिता व अभिभावक को टीकाकरण करवाने के लिए सजग रहेंगे। साथ ही ससमय उसका टीकाकरण करवा सकेंगे।इसलिए पालक अथवा अभिभावक जो मोबाइल नंबर टीकाकरण टीम को दें, उसे अगले पांच साल तक चालू रखना होगा। बच्चों को लगने वाले टीके की जानकारी उनके इसी मोबाइल नंबर पर एसएमएस से दी जाएगी।
टीकाकरण सर्टिफिकेट भी मोबाइल पर मिलेगा। बता दें कि गर्भवती माताओं एवं उनके शिशु का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसमें गर्भावस्था के दौरान बेहतर पोषण, प्रसव पूर्व जांच एवं बच्चों के लिए टीकाकरण के समय के बारे में जानकारी दी जाती है। शिशु का टीकाकरण भी महत्वपूर्ण होता है। इसको भी ध्यान दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अमित चंद्रा ने बताया कि गर्भवती माता एवं बच्चाें के टीकाकरण की जानकारी अभिभावकों के मोबाइल पर अपलोड किया जा रहा है। लगने वाले टीके की जानकारी उक्त मोबाइल नंबर पर दी जा रही है।