सिसवन: राजकीय मध्य विद्यालय में जल जमाव से परेशानी, छात्रों व शिक्षकों होती है परेशानी

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में वर्षा का पानी जमा होने के कारण झील का रूप धारण कर लिया है। करीब चार-पांच दिनों से रुक-रुक कर रही वर्षा से विद्यालय परिसर में करीब डेढ़-दो फीट पानी जमा हो गया है। इस कारण शिक्षक व बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण बच्चों की उपस्थिति भी प्रभावित हो ही है। पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यालय की स्थिति बदहाल हो गई है। ज्ञात हो कि इस विद्यालय का अपना एक इतिहास है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इससे प्रखंड के सरउत निवासी पूर्व सांसद रामदेव सिंह, पूर्व मंत्री सह महाराजगंज के विधायक विजय शंकर दुबे, कर्मयोगी एवं दक्षिणांचल के गांधी कहे जाने वाले घनश्याम शुक्ल का इस विद्यालय से आत्मीय लगाव रहा है। विद्यालय में जल जमाव होने से प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यदि प्रशासन व जनप्रतिनिधि चाहते तो विद्यालय परिसर से पानी निकाला जा सकता था, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता एवं जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण इस विद्यालय की स्थिति बदहाल है। वहीं पानी एकत्रित होने से बीमारी की भी आशंका बढ़ती जा रही है।