- भाजपा सिर्फ़ हिंदू -मुस्लिम और मंदिर- मस्ज़िद की बात करती है
- कारवाने इतेहाद व भाईचारा यात्रा में पहुंचे थे सिवान
✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
कारवाने इतेहाद व भाईचारा यात्रा सोमवार को सिवान पहुंचा। इस दौरान जदयू के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।मुख्य कार्यक्रम शहर के तरवारा रोड स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। जहां कारवाने इतेहाद व भाईचारा यात्रा में मुख्य रुप से शामिल बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान,यात्रा के मुख्य संयोजक सह जदयू एमएलसी डा. खालिद अनवर व मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार का माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। उक्त गणमान्य अतिथियों ने लोगों को एकजुट होकर भाजपा को सता से हटाने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद नजमूल होदा ने की।अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने महंगाई ,बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर जमकर निशान साधा और कहा कि ये लोग (भाजपा) सिर्फ़ हिंदू -मुस्लिम और मंदिर- मस्ज़िद की बात करते हैं।
लेकिन काम की बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि देश और बिहार को बचाना है तो केंद्र सरकार में भाजपा को हटाना होगा।कहा कि जो भी लोग बीजेपी का बी टीम बनकर काम कर रहे हैं,उनसे सचेत रहने की जरुरत है।मद्य निषेध मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमसब को होशियार रहना पड़ेगा और 2024 में भाजपा को उखाड़ फेकना होगा।क्योंकि आज हम संकट में हैं और हर समाज के लोग इस परेशानी से निकलना चाहते हैं। एमएलसी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश का जो विजन है उसके बारे में बताने के लिए हमसभी आपके पास आए हैं।
उन्होंने कहा कि आप सभी अच्छी तरीके से जानते हैं कि किसी तरह से केंद्र की सरकार भाजपा भाइचारा बिगाड़ने का काम कर रही है। आज हमें देश व सविधान बचाने की जरुरत है। कार्यक्रम में संयोजक एकराम अदनान खान, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुर्तुजा अली कैसर, जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, जफर अहमद गनी, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, मुतुर्जा अली पैगाम,मतीन अहमद,अशरफ अंसारी,अब्दुल करीम रिजवी,मोहन प्रसाद राजभर,अमीरुल्लाह सैफी, नजमुल होदा,रिजवान अहमद, मौलाना मुस्ताक अली, विजय प्रसाद वर्मा सहित अन्य जदयू नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।